Breaking News

विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर 11 अगस्त को मतदान

 

 

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया। इन सीटों के लिए नामांकन पत्र एक अगस्त तक भरे जाएंगे। दोनों ही सीटों के लिए मतदान 11 अगस्त को होगा।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो रिक्त सीटें नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन के निधन एवं ठाकुर जयवीर सिंह के एमएलए बनने के कारण एमएलसी से इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई हैं। अहमद हसन की सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 व जयवीर की सीट का कार्यकाल पांच मई 2024 तक है।सोमवार को इन दोनों सीटों के उपचुनाव के लिए अधिसचूना जारी हो गई। एक अगस्त तक इन दोनों सीटों के नामांकन पत्र भरे जाएंगे। दो अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चार अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 11 अगस्त को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी।दोनों ही सीटों के उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। विधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले भाजपा के हैं जबकि भाजपा गठबंधन की 273 सीटें हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी की 111 सीटें हैं जबकि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उसकी 125 सीटें हैं। एमएलसी उपचुनाव में जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत है। ऐसे में दोनों ही सीटों पर भाजपा की जीत तय है।उत्तर प्रदेश विधान परिषद में दलीय स्थिति देखें तो भाजपा के 73, सपा के नौ, बसपा के एक, अपना दल के एक, निषाद पार्टी के एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के एक, शिक्षक दल गैर राजनीतिक के दो, निर्दलीय समूह के दो और निर्दलीय दो सदस्य हैं।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!