Breaking News

कोर्ट के आदेश पर एससीएसटी समेत अवैध वसूली लूट धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज, 

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आलमबाग कोतवाली में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एससीएसटी समेत धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

 

आलमबाग कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित

5ई/4/122 वृन्दावन योजना, तेली बाग में रहने वाली महिला रुकमणी राय पत्नी राजेन्द्र प्रसाद पुत्री कृपा शंकर के मुताबिक सिराजुद्दीन शेख पुत्र हबीब उल्ला,निवासी – 551के / ए- 569, आजाद नगर निकट आजाद डेरी, आलम बाग, लखनऊ एवं शाह आलम ने कई लोगों से पीडिता व उसके के पति के नाम से मकान दिलाने के नाम पर रूपये ले रखे है। जानकारी होने पर जब उसके पति ने आरोपी सिराजुद्दीन शेख व शाह आलम से सम्पर्क कर पूछताछ किया तो उनलोगों ने लोगों को झूठ कहा कि रुपये लेने से मना करने से इंकार करने के साथ पीडिता के घर पर आकर जाति सूचक अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के साथ पीडिता व उसके पति को गन्दी गन्दी जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने के बाद चले गए। आरोप है कि बीते वर्ष नवम्बर माह में सिराजुद्दीन शेख व शाह आलम एवं तीन-चार व्यक्तियों ने रात लगभग 07:00 बजे पीडिता के घर पर गाली गलौज देते हुए पीडिता से 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की मांग करने लगे और जाते-जाते झूठे मुकदमे में फंसा बर्बाद करने की धमकी दीये | आरोप है कि बीते 28 फरवरी को फतेहअली चौकी के निकट रिक्शे से चारबाग की तरफ जा रही थी कि तभी सिराजुद्दीन शेख व शाह आलम ने रिक्शे को रोक लिया और रोक करके रिक्शे से हाथ घसीटकर अश्लील हरकत करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया एवं अपने साथ रखे हुए अवैध असलहे तान धमकी दिया कि यदि पचास लाख नहीं दिए तो जीवन को नर्क बना देने की धमकी दी और उसके पास से पचपन हजार रूपये लूट लिए पुलिस को आता देख भाग खड़े हुए | पीड़िता की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली की मांग धमकी समेत एससीएसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!