लखनऊ खबर दृष्टिकोण | ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक जलकल विभाग के सरकारी आवास में गुरुवार दोपहर समय ताला तोड़ घुसे चोरो लाखो रूपये कीमत के गहने एवं हजारो रूपये नगदी चोरी कर फरार हो गए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने से शिकायत की है | पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
जलकल विभाग आलमबाग में कार्यरत निर्मल प्रकाश पुत्र स्व श्याम कृष्ण ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के आवास नं0- 4 जलकल विभाग, नगर निगम जोन 6 जल निगम रोड बालागंज में अपनी पत्नी व एक बेटे संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक उनकी पत्नी आईटीआई में टीचर है | गुरुवार को वह अपने डियूटी पर थे और पत्नी आईटीआई अपने काम पर गई थी और बेटा स्कूल गया हुआ था | इस दौरान चोरो ने उनके घर का ताला तोड़ आलमारी की सेफ से लगभग दस लाख के कीमती सोने चांदी के आभूषण एवं 85 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए जिसकी जानकारी बेटे ने स्कूल से लौटने पर दी | जानकारी मिलने पर घर पहुंचकर देखा तो चोरो ने उनकी घर के आलमारी का सेफ तोड़ चोरी कर लिए थे जिसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है l
