Breaking News

बाइक सवार किसान को टक्कर मार खड्ड में पलटा ट्रैक्टर, हादसे में गई जान

कानपुर देहात, । रसूलाबाद कानपुर रोड पर पेट्रोल खत्म हो जाने पर बाइक खड़ी कर पेट्रोल आने की प्रतीक्षा कर रहे किसान को टक्कर मारता हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटा। इससे किसान की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।सिठउपुरवा निवासी 50 वर्षीय किसान वीरेंद्र कुमार अपने चचेरे भाई 25 वर्षीय मिथुन कुमार के साथ मंगलवार रात बजरंग रोड कङ्क्षहजरी गए थे। वहां से वापस लौटते समय उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। तब वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर वहीं रुक गए। उन्होंने चचेरे भाई को पेट्रोल लाने के लिए भेज दिया। वह उसके पेट्रोल लेकर लौटने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित हुआ एक ट्रैक्टर उन्हें टक्कर मारते हुए खड्ड में जा पलटा। इससे वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। उधर मौत की खबर वीरेंद्र कुमार के परिवार को लगी तो दिव्यांग पत्नी किरन, पुत्र विपिन कुमार, कमल कुमार, ईशु, विवाहित पुत्रियां राखी व सोनम, सपना का रो रो कर बुरा हाल हो गया। रसूलाबाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज होगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!