लखनऊ खबर दृष्टिकोण | दुबग्गा थाना क्षेत्र में संचालित एक पेट्रोल पम्प पर कार्यरत एकाउंटेंट ने पेट्रोल के पैसो में लाखो रुपयों की हेराफेरी कर रूपये चोरी कर फरार हो गया | जिसकी शिकायत पेट्रोल पम्प मालिक ने स्थानीय पुलिस से किया है | पुलिस ने शिकायत पर आरोपी एकाउंटेंट के खिलाफ धोखाघड़ी एवं अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
दुबग्गा थाना क्षेत्र में स्टार पेट्रोल पम्प पर कार्यरत एकाउंटेंट
आनन्द भाकुनी पुत्र एमएस भाकुनी निवासी तेलीबाग कुमार मण्डी थाना पीजीआई के खिलाफ पम्प मालिक प्राग नारायण रोड हजरतगंज निवासी सुहेल हैदर पुत्र स्व इस्लाम हैदर पेट्रोल विक्री में लगभग दस से बारह लाख घपलेबाजी कर चोरी कर लेने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है | पेट्रोल पम्प मालिक के अनुसार कम्पनी का बार कोड ख़राब होने के कारण आरोपी ने अगस्त माह से जनवरी माह तक अपने व्यक्तिगत खाते के बारकोड पर पेट्रोल लेने वालो का पैसा जमा कराने लगा था और इस दौरान घपलेबाजी कर पम्प का लाखो रूपये गबन कर गया | पम्प से लगातार घाटे होने के कारण जब जाँच किया गया तो गड़बड़ी पाया गया था जिसपर आरोपी ने अपने आरोप को स्वीकार करते हुए फरवरी माह तक गबन का पैसा वापस करने की बात कबूल किया था लेकिन अपना मकान किराये पर दे फरार हो गया और फोन भी उठाना बंद कर दिया है | पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है |