खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गाजीपुर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक बंद घर को निशाना बना खिड़की की ग्रिल तोड़ घर में घुस आलमारी का लॉकर तो रखे कीमती सोने चांदी के आभूषण चांदी की गणेश लक्ष्मी मूर्ति एवं साठ हजार रूपये नगदी चोरी कर लिए | घर वापस लौटे पीड़ित को घर में चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मकान संख्या बी -10 में रहने वाले जय करन नाथ मिश्रा के मुताबिक वह मकान के निचले हिस्से में रहते है और प्रथम तल पर बने कमरे को किराये पर दे रखा है जिसमे बलिया निवासी बृजेश पाठक किराये पर रहते है | बीते 12 अगस्त को वह अपने बेटे के पास बैंगलोर चले गए थे और घर पर उनके किरायेदार थे जोकि 28 अगस्त को अपने गृह जनपद चले गए थे | बीते 3 सितम्बर की रात्रि जब वह बैंगलोर से वापस अपने घर लौटे तो देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर की खिड़की की लोहे की ग्रिल काटकर घर में घुसकर बेडरूम का ताला तोड़कर कमरे में रखे आलमारी का लॉक तोड़ उसमें रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, चांदी के गणेश लक्ष्मी की मूर्ति व लगभग 60 हजार रूपये को चोरी कर लिया गया है। घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे थाने पर पहुँच अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |