बाराबंकी खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगाचरण
त्रिवेदीगंज बाराबंकी जिले के हैदरगढ तहसील अंतर्गत विकासखंड त्रिवेदीगंज ब्लॉक के किसान अपनी धान की रोपाई के लिए प्रभात वर्मा निवासी ग्राम अलाददापुर के किसान में बताया कि हम अपनी फसल धान की नर्सरी को तैयार करने के पूर्व माह में की गई थी लगाने के लिए धान की नर्सरी आप बारिश का मौसम आते ही हम सभी किसान अपनी तैयारी से लगाने के पर्याप्त मात्रा में फसल की नर्सरी को बचाने रात दिन रखवाली करते रहे यही फसल की खुशहाली से अनाज उगाया जाता है हम अपनी हरी-भरी फसल देखकर समय के अनुसार खुश रहते हैंहैदरगढ बाराबंकी जिले के हैदरगढ तहसील अंतर्गत विकासखंड त्रिवेदीगंज ब्लॉक के किसान अपनी धान की रोपाई के लिए प्रभात वर्मा निवासी ग्राम अलाददापुर के किसान ने बताया कि अभी भी हम लोग अपने निजी बैलों से खेती करते हैं जिसमें हम को काफी बेनिफिट मिलता है और अपने भूमि की जुताई सुचारू रूप से करते हैं