- घटना के वक्त लखनऊ से बाहर गया था परिवार,
- नौकरानी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को दी सूचना,
- घर का दरवाजा तोड़ पुलीस ने शव को फंदे से उतारा,
- मुख्य अभियंता के दबाव में आकर चले गए थे अवसाद में,
- मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने रविवार अपने घर का दरवाजा बंद कर कमरे में लगे पंखे के हुँक में रस्सी के सहारे फंदा बना फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । रविवार शाम घर पर काम करने पहुंची नौकरानी के बार बार दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा न खुलता देख नौकरानी ने मकान मालकिन को फोन पर मामले की जानकारी दी । देर रात लखनऊ पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसी तो मृतक फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला । पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर अपने गृह जनपद आगरा चले गए ।
रायबरेली रोड के उतरटिया स्थित वाल्मी भवन परिसर में संचालित सिचाई विभाग के राज्य बांध सुरक्षा संगठन एवं स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट में अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत मूल रूप से जनपद आगरा निवासी 51 वर्षीय पवन कुमार सत्संगी आशियाना थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग की आवासीय परिसर परिकल्प विहार कॉलोनी के कोसी ब्लॉक के मकान संख्या – 5/4 में अपनी पत्नी सरिता व छोटे बेटे यस के साथ रहते थे जबकि बेटी स्वेता कन्नौज में रहकर एमबीबीएस की पढाई कर रही है । अधिशाषी अभियंता का शव रविवार रात घर में लगे पंखे के हुँक में रस्सी के सहारे फंदे से झूलता हुआ मिला । पुलिस की माने तो मृतक पवन कुमार सत्संगी के परिजन बीते 25 अप्रैल को मृतक के बहन की 25वीं शादी की सालगिरह समारोह में शामिल होने गाजियाबाद गए थे । रविवार शाम लगभग 5 बजे घर पर काम करने वाली नौकरानी आई और काफी देर तक दरवाजा खटखटाती रही । दरवाजा न खुलने पर नौकरानी ने पड़ोसियों समेत मृतक की पत्नी को फोन पर मामले की जानकारी दी । मृतक के परिजनों ने काफी देर तक मृतक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क न होता देख परिजन गाजियाबाद से लखनऊ के लिए रवाना हो गए । देर रात लखनऊ पहुंचे परिजनों ने घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम समेत स्थानीय थाने को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी तो मृतक अधिशाषी अभियंता का शव फंदे से लटका मिला । पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सोमवार दोपहर परिजन मृतक के शव को लेकर अपने पैतृक घर आगरा के लिए रवाना हो गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
मानसिक तनाव में आकर लगाई फांसी :
अधिशाषी अभियंता पवन कुमार सत्संगी की मौत से स्तब्ध सिचाई विभाग के साथी व मातहत कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मृतक लगभग एक साल से अत्यधिक तनाव में चल रहा था । रायबरेली रोड के वाल्मी भवन उतरटिया परिसर में स्थित सिचाई विभाग के राज्य बांध सुरक्षा संगठन एवं नोडल अधिकारी एसपीएमयू के मुख्य अभियंता विकास कुमार ने मृतक के सारे अधिकारों को अपने कब्जे में ले लिया था और उन्हे अक्सर जलील करते रहते थे । कार्यालय के कार्यों को अपने मनमाफिक तरीके से संपादित करवा कर जबरन दबाव बना कर फाइलों पर मृतक को हस्ताक्षर करने पर बाध्य करते थे जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद में चले गए । अवसाद की वजह से वह बीते लगभग चार पांच माह से मनोचिकत्सक का इलाज व परामर्श भी ले रहे थे ।