अस्पताल से ठीक होने के उपरांत कर्नल ने दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | कैंट थाना क्षेत्र में रह रहे एक कर्नल के घर बीते 29 अप्रैल की रात घर में घुसे चोर ने अचानक कर्नल के उठ जाने पर सर पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया | इस हमले से घायल कर्नल ने जोर आवाज में चीख अपने नौकर को बुला कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्नल को कमांड अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा जहाँ ठीक हो जाने पर कर्नल ने स्थानीय थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया है |
कैंट थाना क्षेत्र के काकड़ा हाउस 17, थिमैया रोड में रहने वाले ले० कर्नल केशव गोयल के मुताबिक 29 अप्रैल की रात सोने के पश्चात बाथरूम जाने के लिए उठे थे इस दौरान देखा कि उनके घर में एक अनजान आदमी हाथ में लोहे की तलवार रुपी छड़ लेकर खड़ा था, जैसे ही उसने मुझे देखा उसने उस लोहे की तलवार से कर्नल के सिर पर पूरे जोर से वार कर दिया हमला इतना भयंकर था कि कर्नल के सिर के बीचों बीच कट गया और दाहिना आँख के नीचे और कान से खून बहने लगा। इस दौरान वह जोर से चिल्लाये जिससे वह आक्रमण कारी चोर डर कर भाग गया | घटना पश्चात् कर्नल ने फोन कर अपने नौकर को बुलाया नौकर के आते ही उसने पुलिस इमरजेन्सी को घटनास्थल पर बुला लिया। काफी खून निकल जाने कर्नल बेहोश हो गए , जिसपर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया | आईसीयू वार्ड में भर्ती कर्नल को घटना के दो दिन बाद होश आया और 6 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया | जिसके बाद कर्नल ने स्थानीय थाने पर पुलिस से शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर हमलावर के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |