लखनऊ खबर दृष्टिकोण | सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के खुर्दही बाजार में एटीएम मशीन तोड़ रुपयों की चोरी करमे वाले एक और शातिर को सर्विलांस टीम दक्षिणी व थाना सुशान्त गोल्फ सिटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा को गिरफ्तार किया गया है | शातिर के कब्जे से पुलिस टीम ने एटीएम मशीन से चोरी किये दो लाख रूपये नगद बरामद कर घटना का खुलासा किया है |
डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के खुर्दही बाजार में लगे एसबीआई एटीएम मशीन को बीते सप्ताह भर पूर्व क्षतिग्रस्त कर लाखो रूपये चोरी करने के मामले में हिंताची पेमेन्ट सर्विसेज प्रा०लि0 के लीगल एडवाइजर मो0 सलमान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था | जिसपर घटना में शामिल नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर कुमार भास्कर ओझा को पूर्व में ही गिरफतर कर जेल भेजा जा चूका है जिनके कब्जे से चोरी का नौ लाख 13 हजार रुपये एवं घटना में उपयुक्त बलीनो कार व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया था | इस मामले में वांछित चल रहे विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी भरवलिया पाण्डेय थाना मैहदावल जनपद संतकबीरपुर को मुखबिर की सूचना पर किसान पथ अण्डरपास से आगे इन्दिरानहर पुल से पहले सुल्तानपुर रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एटीएम मशीन से चुराए गए दो लाख रूपये बरामद किया गया है | गिरफत में आये वांछित के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |