मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगराम पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों का तस्कर सत्रह किलो से अधिक अवैध गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पुलिस द्वारा जानकारी के मुताबिक नगराम पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार वर्मा निवासी ग्राम दलपत खेड़ा मजरा अनैया खरगापुर थाना नगराम को सत्रह किलो से अधिक अवैध गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ देवी खेड़ा पुलिया के पास से संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया नगराम प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार अपने गांव व अन्य थाना क्षेत्र के युवा पीढ़ी को नशे की आदत डाल कर उन्हें गांजा आदि मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करता है आरोपी से मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले तस्करों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है आरोपी के विरुद्ध एनडी पीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है
