कन्नौज, । चोरों ने जीने का ताला खोला और मकान के अंदर घुस गए। इसके बाद कमरे में रखे दोनों बख्सों के भी ताले खोले और उसमें रखी 40 हजार की नकदी व 50 हजार कीमत के जेवरात पार कर दिए। सुबह नींद खुलने पर स्वजन को घटना की जानकारी हो सकी है।कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी गंगाराम ने बताया कि बेटा महेंद्र, पुत्रवधू पूजा अपने बच्चे के साथ छत पर सो रहे थे। जीने की चाबी भी उनके पास रखी थी। साथ ही खुद व पत्नी घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। मकान के पीछे से चोर छत पर चढ़ गए। चोरों ने दूसरी चाबी से जीने का ताला खोला और नीचे उतर गए। इसके बाद कमरे में रखे दोनों बख्सों के भी ताले खोल लिए। बख्से में रखी 40 हजार की नकदी व 50 हजार कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार में किसी को भनक नहीं हुई। तड़के नींद खुली तो कमरे में जाकर देखा। सामान बिखरा पड़ा था। बख्से खुले थे और सामान नहीं था। पीडि़त ने बताया कि घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। कोतवाल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जांच कराई जा रही और दोषी पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।