- (पीड़ित मजदूर की तहरीर पर पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में मनबढ दबंग ने साथी के साथ मिलकर शुक्रवार को मंदिर पर बैठे मजदूर की बेवजहा गाली-गालौज के बाद लाठी-डंडो से पिटाई शुरू कर दी,इस दौरान मजदूर को पीटता देख मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व उनके पिता ने विरोध किया तो दबंगो ने उन दोनो की भी बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित मजदूर की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव निवासी पवन कुमार ने बताया शुक्रवार की शाम 4:00बजे के करीब वो गांव के मंदिर पर बैठा था,तभी मौके पर आये दबंग किस्म के दीपक कुमार व रामकरन बेवजहा गाली-गालौज करने लगे,विरोध करने पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडो से हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी,तो मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू व उनके पिता राम सुख साहू ने विरोध करते हुये बचाने आये तो दबंगो ने उन दोनो की भी बुरी तरह पिटाई कर दी,इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद की गले में पहनी सोने की चैन टूटकर कही गिर गयी।मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें।पीड़ित मजदूर पवन कुमार ने बताया आरोपी दीपक अवैध रूप से स्मैक व गांजा भी बेचता है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित मजदूर की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।