मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में शुक्रवार को बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो सगे भाईयो में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुयी,जिसमें दोनो पक्षो के तीन लोग घायल हो गयें।दोनो पक्षो की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में क्रास मुकदमा दर्ज कर घायलो को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल भेजा।जहां एक की हालत गम्भीर देख उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल रिफर कर दिया गया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया शुक्रवार की सुबह बारिश के पानी की निकासी को लेकर रिटायर्ड होमगार्ड उदयभान सिहं का अपने सगे भाई कुंजभान सिहं व रणवीर सिहं से विवाद हो गया,जिसके बाद दोनो पक्षो के क ई लोग लाठी डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गया ओर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुयी,जिसमें एक पक्ष के कुंजभान सिहं का पैर टूट गया ओर दूसरे पक्ष से रिटायर्ड होमगार्ड उदयभान सिहं व उसका बेटा भानू प्रताप सिहं घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।
जहां डाक्टर ने कुंजभान की हालत गम्भीर देख सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।दोनो पक्षो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।