गांव के ही सात लोगों को बलकटी व फावड़ा से मारकर ली जान
45 वर्षीय बलवीर उर्फ बल्लू मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा
आरोपित ने किसानों के सिर, मुंह व गर्दन पर किए कई वार
सूचना पर कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे
आरोपित का वर्तमान में उपचार मेरठ से चल रहा है
बुलंदशहर, । एक किसान ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। उसने खेत में काम कर रहे गांव के ही सात लोगों पर बलकटी व फावड़ा से प्रहार कर दिए। जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर माजरा निवासी 45 वर्षीय बलवीर उर्फ बल्लू पुत्र राम ङ्क्षसह को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। बलवीर सोमवार सुबह पौने आठ बजे पत्नी कौशल के साथ अपने खेत में मक्का की बुआई कर रहा था। पत्नी ने बताया कि बलवीर अचानक फावड़ा लेकर जंगल की ओर चल दिया। उसने सबसे पहले अपने खेत में काम कर रहे नत्थी सिंह पुत्र हरिचंद पर हमला किया। यहीं से उसने बलकटी उठा ली। इसके बाद दूसरे खेत में काम कर रहे प्रेमपाल और उसकी पत्नी विमला पर हमला किया। फिर दूसरे खेतों में काम कर रहे किसान तेजपाल पुत्र नत्थू, नवरंग पुत्र रामदास, रवि पुत्र नंदू और पुष्पेंद्र पुत्र सत्तू पर हमला किया। इसके बाद बलवीर फरार हो गया। आरोपित ने किसानों के सिर, मुंह व गर्दन पर वार किए। विमला व नत्थी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और पांचों घायलों को अस्पताल भिजवाया। प्रेमपाल, रवि, नौरंग और तेजपाल को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान प्रेमपाल की मौत हो गई। जबकि मामूली रूप से घायल पुष्पेंद्र को जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने आरोपित को बलकटी व फावड़ा समेत दबोच लिया। गांव में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस ने नौ लोगों की तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित तीन साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसका पहले दिल्ली के शाहदरा हास्पिटल से भी इलाज चला था। वर्तमान में उसका उपचार मेरठ से चल रहा है। उसने अवसाद में घटना को अंजाम दिया है। रंजिश का कोई मामला नहीं है। संतोष कुमार सिंंह , एसएसपी
