Breaking News

दीपावली मेलो भव्य तरीके से मनाने की सभी तैयारियां अधिकारी करे पूरी: वैभव श्रीवास्तव

 

 

रायबरेली – जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दीपावली मेलों को लेकर बचत भवन सभागार में बैठक करते हुए अधिकारियों को शासन द्वारा दीपावली मेले का आयोजन करने के निर्देश दिये गये है। दीपावली पर्व 4 नवम्बर है। एक सप्ताह पूर्व 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद रायबरेली के अन्तर्गत व्यवस्थित रूप से मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन की सभी गतिविधियों को जिसमें शासकीय विभागों का मेले में लगाये जाने स्टाल, मेले के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि को आमंत्रण, झूले, फूड स्टॉल आदि चयन एवं स्थल निर्धारण कर लिया जाए। मेले को आयोजित करने वाले तीन दिवसीय 28, 29 व 30 अक्टूबर जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेले का समापन 3 व 4 नवम्बर को किया जाएगा। जिसकी अधिकारी सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर लें। मेले के आयोजन हेतु पर्याप्त एवं समुचित स्थान का चयन जहां पर पार्किंग सांस्कृतिक गतिविधियां झूले, फूड स्टॉल आदि विभिन्न व्यवस्था सुदृढ़ रहें। तथा मेला पूरी तरह से आकर्षक रहे। जन समूह भी मेले में आसानी से आ सके। इसके लिए राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड का चयन किया गया है। इस सम्बन्ध में कालेज के प्रधानाचार्य व नगर मजिस्ट्रेट पूरी व्यवस्था दुरूस्त रखे। जिलाधिकारी ने नगर पालिका ईओ, एसडीएम, डूडा, सीएमओ, सीवीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, एलडीएम आदि अधिकारियों को दीपावली मेले के आयोजन को सम्पन्न बनाने के लिए उचित दिशा निर्देश दिये है। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि डीसी मनरेगा आदि से सम्बन्धित समस्त कार्यो को समय रहते पूर्ण किया जाए। कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!