इटावा, । क्राइम ब्रांच और इकदिल थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में फिरौती के लिए अगवा किए गए पशु व्यापारी को सकुशल बरामद कर अपहरण में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अन्य चार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि 16 नवंबर को थाना इकदिल पर अनुराग यादव निवासी मड़ैया अजबपुर, बढ़पुरा एवं हाल पता विकास कालोनी इकदिल ने अपने पिता हरेंद्र यादव के अपहरण व फिरौती में दो लाख रुपये व दो अंगूठियों की मांग किए जाने की सूचना दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ सिटी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना इकदिल से दो टीमों का गठन किया गया। 16 नवंबर की रात में अनुराग यादव को साथ लेकर सहसों थाना क्षेत्र के बल्लो की गढिय़ा के बीहड़ में कांबिग की गई। तभी पुलिस टीम को बीहड़ में कुछ व्यक्तियों की आपस में बातचीत करने की आवाज सुनाई दी। शक होने पर पुलिस नेे घेराबंदी कर दबिश दी तो चार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। दो व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया गया, जिनमें अपहृत हरेंद्र यादव व दूसरा अपहरणकर्ता गोङ्क्षवद राजपूत निवासी उदी चौराहा, बढ़पुरा व मूल निवासी गोलेकापुरा (दही का पुरवा) थाना नया गांव जिला भिंड मध्य प्रदेश बताया गया। गोङ्क्षवद की तलाशी लेने पर मोबाइल फोन बरामद किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि उसने व उसके भाग निकले साथियों ने हरेंद्र यादव को भैंस खरीदने के बहाने से बुलाया था। फिरौती के लिए उसका अपहरण किया गया था। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा और इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश ङ्क्षसह के नेतृत्व वाली संयुक्त पुलिस टीम को 25,000 हजार रुपये का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।



