मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में नगर निकाय चुनाव के लिये बने नामाकंन कक्षो मे रविवार को मोहनलालगंज नगर पंचायत से दो,नगराम नगर पंचायत से तीन, अमेठी नगर पंचायत से दो व गोसाईगंज नगर पंचायत से एक प्रत्याशियो ने अध्यक्ष पद के लिये अपने प्रस्तावको के साथ पहुंचकर नामाकंन किया।मोहनलालगंज से 23 गोसाईगंज से 12,अमेठी से 13 व नगराम से 12 प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिये उक्त सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डो से अपने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये।चारो नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये 5 व सदस्य पद पर 13नामाकंन पत्र बिके। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य,एसीपी राज कुमार सिहं व प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे ने नामाकंन कक्षो का निरीक्षण कर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।एलआईयू टीम ने मुख्य गेट पर सघंन चेकिगं कराने के बाद ही पर्चा भरने आये प्रत्याशियों व उनके समर्थको को तहसील भवन के अंदर बने नामाकंन कक्षो में प्रवेश दिया।