दुकानदार ने रंगेहाथों चोरी करते शातिर को पकड़ किया पुलिस के सुपुर्द |
सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बिजनौर थाना क्षेत्र में रविवार को रोड निर्माण सामग्री विक्री करने वाले एक दुकानदार ने अपने दुकान से चोरी करते एक शातिर को रंगेहाथों पकड़ कर स्थानीय थाने के सुपुर्द किया | पुलिस दुकानदार की शिकायत पर चोरी की धारा में कार्यवाई करते हुए शातिर को जेल भेज दिया है |
बिजनौर थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया की मूलरूप से ग्राम बाघपुर थाना सहपऊ जिला हाथरस निवासी अनिल कुमार पुत्र मोतीलाल थाना क्षेत्र रहीमाबाद में रहकर रोड निर्माण मैटेरियल की दुकान चलाते है | दुकानदार के मुताबिक उनकी दुकान से रोड निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मशीनरी हाइवा का दो सिलेंडर रॉड चोरी करते रंगेहाथों अपने अन्य साथियो की मदद से दो शातिरों को पकड़ स्थानीय थाने के पुलिस के सुपुर्द कर दिया | पुलिस ने दोनों शातिरों पर चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है | पुलिस को शातिरों ने अपना नाम मन्नन पुत्र पिस्सन निवासी औरंगाबाद जागीर थाना आशियाना व
विजय चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी दामोदर नगर बैकुंठ धाम के पीछे थाना कृष्णानगर लखनऊ बताया है |
