लखनऊ खबर दृष्टिकोण | विभूतिखंड पुलिस टीम द्वारा दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का वीडियो वायरल कर देने की धमकी दे तीन युवको ने युवती संग मारपीट कर दुष्कर्म के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
विभूतिखंड निरीक्षक राजकिशोर यादव ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने वीडियो वायरल करने की धमकी दे मारपीट करने एवं जबरन दुष्कर्म करने का आरोप तीन आरोपियों पर लगा लिखित शिकायत की थी जिसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस व थाने की टीम लगाया गया था वहीँ रविवार को थाना क्षेत्र स्थित पूर्वाचल आपर्टमेन्ट व एलपीएस स्कूल के बीच एक खाली मैदान के सामने से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना परिचय पेशे से प्रॉपर्टी डीलर विनय सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर सिंह निवासी कबीर बैनी थाना जगतपुर जनपद रायबरेली हालपता 2/202 विनम्रखण्ड थाना
विभूतिखण्ड लखनऊ के रूप में दिया है | जिसपर दर्ज मुक़दमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |



