Breaking News

प्रथम बार आयोजित फर्रूखाबाद महोत्सव का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया शुभारम्भ 

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण । क्रिश्चियन ग्राउंड फर्रुखाबाद में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवम सूचना प्रौद्योगिकी योगेन्द्र उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर फर्रूखाबाद महोत्सव का शुभारम्भ किया। जिला प्रशासन द्वारा मंत्री एवम उपस्थित जनप्रतिनिधियो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में मंत्री ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि यह महोत्सव प्रथम बार मनाया जा रहा है। महोत्सव भारतवर्ष की अनेकता में एकता का प्रतीक है। भारतवर्ष श्री राम, श्री कृष्ण, शिव की भूमि है। राम उत्तर से दक्षिण तक गये, श्री राम ने रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना कर शैव व वैष्णव के मतभेदों को खत्म किया। श्री कृष्ण जब पश्चिम से चले द्वारका होते हुए त्रिपुरा तक गये जहां रुक्मणी और कृष्ण को पूजा जाता है। हमारे यहां राधा और कृष्ण को पूजा जाता है, जिन्होंने इस पूरे क्षेत्र को एक सूत्र में पिरोया था । उन्होंने कहा कि ऐसे ही महोत्सव के द्वारा ही अपनी गौरवशाली विरासत को प्रस्तुत किया जाता है। हर जगह स्थानीय कलाकार होते हैं, हर जगह की अपनी निजी कलाएं होती हैं, ब्रजभूमि की अलग कला है। हर जगह अलग-अलग भाषा होती है। कहते है कि कोस कोस पर पानी बदले दो कोस पर वाणी। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। महोत्सव के माध्यम से कलाकारों की अभिव्यक्ति आम जनमानस तक पहुँचती है । इन बातों का ज्ञान आने वाली पीढ़ी को होना जरूरी है। आने वाले समय में यह महोत्सव फर्रुखाबाद की संस्कृति में चार चाँद लगाने का कार्य करेगा। महोत्सव में बाहर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों/ प्रतिभाओं का पूरा सम्मान किया जाए। उन्हें अच्छा पारिश्रमिक दिया जाए। जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मा0 मंत्री जी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फर्रुखाबाद महोत्सव में लगाई गई स्टॉल्स का मा0 मंत्री जी ने अवलोकन किया। मा0 मंत्री जी द्वारा फीता काटकर सूचना एवम जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का शुभारम्भ किया। महोत्सव के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर विधायक अमृतपुर माननीय विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी,भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!