Breaking News

देश व प्रदेश का हो रहा है चौमुखी विकास -सांसद 

 

मोहनलालगंज के पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए जनकल्याणकारी 2023-24 बजट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की मोहनलाल गंज के निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए देश के चौमुखी विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए दिए गए बजट की सराहना करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन वित्त मंत्री ने बजट में समाज के हर वर्ग व अंतिम छोर पर खड़े सभी तबके के लोगों के लिए एक ऐसा कदम उठाया है जिससे प्रदेश ही नहीं देश का चौमुखी विकास होगा और हर तबके के लोग विकास की धारा से जुड़ेंगे वहीं प्रदेश मे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए बजट में गांव व शहरी विकास के लिए दिए गए जनहितकारी बजट से शहर के साथ ही गांव का चौमुखी विकास होगा क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए बजट को दूरदर्शी जनहितकारी व लोककल्याणकारी बताया वही क्षेत्रीय समस्याओं पर किये गए प्रश्नो पर नगराम से गंगागंज सड़क व कुबहरा से समेसी मार्ग को जल्द बनवाने मोहनलालगंज गोसाईगंज मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज जल्द पास करवाने व रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन सेंटर खोलवाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह अंजनी शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!