ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
नगराम लखनऊ नगराम क्षेत्र के हसनपुर कनेरी गांव पहुंचे सांसद कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत जनता को संबोधित करते हुए शासन की उपलब्धियों को गिनाया जानवरों के इलाज के लिए मोबाइल बैन की खासियत को बताया और 1962 मिलाने पर जानवरों के इलाज के लिए खड़ी होगी मोबाइल वन कार्यक्रम में स्वागत सम्मान करते हुए हसनपुर कनेरी प्रधान बृजेश कुमार वर्मा सुरेंद्र कुमार वर्मा नगराम जेपी दादा विकास कुमार पटेल सुभाष गुप्ता अभय दीक्षित सहित सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता और प्रधान मौजूद रहे सांसद कौशल किशोर ने बताया आगामी दिनांक 2 मई को इसी गांव में बाबा ऑल देव के प्रांगण में जन चौपाल रखी जाएगी जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को निपटाया जाएगा बड़े-बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे
