सीतापुर / वर्तमान समय कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोर आतंक का पर्याय बने हुए है । आए दिन दना दन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है । बीती 3/4 की रात कस्बा के 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले में दुकान लेकर आए संजय गांधी नगर कानपुर निवासी दीनानाथ शुक्ला पुत्र स्वर्गीय विशंभर नाथ शुक्ला नगरपालिका परिषद के पीछे दरी कालीन चादर आदि की दुकान लगाए है । रात के अधेरे में अज्ञात चोर दो गठिया चादर उड़ा ले गए । इन चादरो की कीमत लग भग 55 हजार 235 रुपए बता रहे है । सुबह उठने पर जब चोरी की जानकारी हुई । तो पीड़ित ने बस्ती के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखवाई जिसमें मोटरसाइकिल पर लादकर जाते अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं । कोतवाली पुलिस फिर भी हांथ पर हांथ धरे बैठी है । बीती रात ग्राम करियाडीह निवासी प्रदीप सक्सेना पुत्र हरिशंकर के घर को निशाना बनाकर घर से दो सोने की अंगूठी वर्तन सहित लग भग 50 हजार रुपए का सामान उड़ा ले गए । इसी रात ग्राम जसरथपुर निवासी अखिलेश पुत्र मन्ना लाल के घर को निशाना बनाकर कमरे के अंदर रखे बक्से को उठा ले गए । उसमें 12 हजार की नगदी सहित लग भग 50 हजार रुपए का सामान था । इसी रात ग्राम गुफ्फापुरवा निवासी चांद मिया पुत्र बन्ने मियां के घर को निशाना बनाया पीड़ित की भानजी आई हुई थी । उसकी बैग उड़ाकर चम्पत हो रहे थे । तभी पीड़ित का भाई आफताभ जाग गया और चोरों को पकड़ने की कोसिश की । परन्तु बाहर प्लाट की नीव से टकरा गया जिससे उसका पैर टूट गया । उसकी बैग में 2 हजार की नगदी व जेवर कपड़े सहित लग भग 45 हजार रुपए का सामान था । इसी रात ग्राम फुलरुवा निवासी श्रीकेशन पुत्र रामलखन के ट्रैक्टर का बैट्रा निकाल कर अज्ञात चोर चम्पत हो गए । इसी रात ग्राम परसौली निवासी गयारी के दो बकरा कीमत लग भग 3500 हजार उड़ाकर अज्ञात चोर चम्मच हो गए । इसी रात इसी गांव निवासी राम भरोसे पुत्र दुन्ना की बकरा , बकरी लग भग 50 हजार की चुराकर चम्पत हो गए । इसी गांव के निवासी पहलू पुत्र टुर्रा की एक बकरी कीमत लग भग 6 हजार अज्ञात चोर उड़ाकर चम्पत हो गए । तरह से कोतवाली पुलिस की लचर कानून ब्यवस्था के चलते अज्ञात चोर लगातार ताबड़ तोड़ चोरियां करके लोगों की नींद हराम कर रहे है । कोतवाली पुलिस उनके बिरुध्द कोई भी कार्यवाही करने ने असफल ही साबित हो रही है ।