(गोसाईगंज कस्बे की घटना,दुकानदार की बेटी की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्रो पर दर्ज हुआ मुकदमा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।गोसाईगंज कस्बे में दबंग लांड्री संचालक ने शराब के नशे में धुत होकर अपने बेटो के साथ मिलकर एक दुकान पर पहुंचकर ताडंव करने के बाद जमकर गाली-गालौज करते हुये विरोध करने पर दुकानदार व उसके बेटे की पिटाई कर दी इस दौरान बीच बचाव को आयी बेटी से भी अभद्रता की।
पीड़ित दुकानदार ने कन्ट्रोल रुम के डायल-112नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी तो ताडंव कर रहे दबंग लाड्री संचालक व बेटो को पकड़ने की बजाय पीड़िता को ही थाने जाकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौट गयी।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी लाड्री संचालक व उसके बेटो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।
गोसाईगंज के सदरपुर करोरा गांव निवासी हर्षिता गुप्ता ने बताया उसके पिता संदीप गुप्ता व भाई ने दालमोट व कबाब पराठे की गोसाईगंज कस्बे में स्थित पुरानी पीएचसी तिराहे पर दुकान खोल रखी है,बीते मगंलवार की रात 11:00बजे के करीब पिता व भाई दुकान बंद कर रहे थे तभी दबंग किस्म के लाॅड्री संचालक रामकुमार अपने बेटो शुभम व सुभाष निवासी सदरपुर करोरा के साथ शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर आ धमके ओर गाली-गालौज करने लगे,पिता के
विरोध करने पर उक्त सभी ने दुकान का काउंटर उठाकर पटकने के साथ मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी भी दी।इस दौरान उसने विरोध जताया तो आरोपियो ने उसके साथ अभद्रता करते हुये मारपीट की कोशिश की।पीड़िता का आरोप है पुलिस कन्ट्रोल रूम के डायल-112 नम्बर पर फोन कर जब उसने शिकायत की तो मौके पर पहुंची पुलिस ताडंव कर रहे दबंग पिता-पुत्रो को थाने ले जाने की बजाय उल्टा उसे थाने जाकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौट गये।पीड़िता ने बताया आरोपियो ने उसे धमकाते हुये कहा मै थाने के पुलिसकर्मियो के कपड़े फ्री में धुलता व प्रेस करता हू तुम सब मेरा कुछ नही कर पाओगे।इंस्पेक्टर ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्रो पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।