आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | मानक नगर थाना क्षेत्र में घूम रहे बेख़ौफ़ चोरो ने आरडीएसओ कॉलोनी में रहने वाले एक रेलवेकर्मी के बंद मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरो ने कीमती जेवर व हजारो रूपये नगदी चोरी कर लिए | चोरी की जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है |
मानक नगर के आरडीएसओ कॉलोनी मकान संख्या एलडी 102बी में रेलवे कर्मी अनिल कुमार अपनी पत्नी श्वेता चौधरी के साथ रहते है | पीड़िता के मुताबिक उसके पति उत्तरी रेलवे में कार्यरत है और वर्तमान में वाराणसी में है | बीते 22 मार्च को वह अपने घर में ताला बंद कर पारा क्षेत्र में अपनी माँ के घर चली गई थी | शनिवार शाम पडोसी ने घर का दरवाजा खुला देख उनको फोन पर जानकारी दी जिसपर अपने भाई संग वापस लौटी तो देखा की कमरों का ताला टुटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है | घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़िता के मुताबिक चोरो ने उनके घर के आलमारी का लॉकर तोड़ उसमे रखा एक मंगलसूत्र , एक चेन , एक जोड़ी कान का झुमका समेत चांदी के गहने व लगभग पांच हजार रूपये नगदी चोरी कर लिए है |