Breaking News

महिला की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्‍या

रायबरेली, । उन्नाव के छोटीखेड़ा मजरे गालिबपुर, मौरावां की महिला का शव मंगलवार की सुबह गुरुबक्शगंज के बंडे गांव में खेत में पड़ा मिला। हत्यारों ने उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। छोटीखेड़ा गांव की संगीता के पति शत्रोहन सोनकर की करीब आठ माह पूर्व मौत हो गई थी। वही मेहनत मजदूरी करके अपने चार बच्चाें का भरण पोषण करती थी।सोमवार की शाम वह बाजार खरीदारी करने निकली थी। रात भर वह वापस नहीं लौटी तो बच्चे घबरा गए और परिवार के दूसरे लोगों को पूरी बात बताई। घरवाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि छोटीखेड़ा से करीब दो किमी दूर रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बंडे गांव में सड़क किनारे खेत में उसका शव पड़ा है। उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले। उसका गला उसी के दुपट्टे से कसा गया था।ग्रामीणों की सूचना पर पहले 112 और फिर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम सीन की पट्टी लगाकर घटनास्थल को घेरा गया। मौके से कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं मिला। फोरेंसिक टीम भी वारदात स्थल पर नहीं पहुंची। बाद में शव थाने ले आया गया। सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि दुपट्टे से कसकर महिला की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!