- (निगोहां के गरीबखेड़ा गांव में डिलवरी मैन के घर धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने जेवरात व नगदी उड़ाई)
- (पीड़ित के तहरीर देने के बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा,जांच की बात कहकर टरकाया)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के गरीबखेड़ा गांव में गुरूवार की देर रात बैखोफ चोरो ने डिलवरी मैन के घर धावा बोलकर अलमारी का ताला तोड़कर लांकर में रखे जेवरात व नगदी चुरा कर फरार हो गये।शुक्रवार की सुबह घर कें कमरे में सामान बिखरा देख परिजनो को चोरी की घटना का पता चला,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तो हल्का दारोगा मौके पर जांच करने पहुंचें।पीड़ित डिलवरी मैन ने थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर उसे चलता कर दिया।
निगोहां के सिर्स मजरा गरीबखेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया वो गैस एजेंसी में डिलवरी मैन है,बीते गुरूवार को खाना खाने के बाद वो परिवार संग अपने कमरे में सो गये,देर रात घर के पिछले हिस्से से छत पर चढकर सीढियों के रास्ते में घर में उतरे बैखोफ चोर दूसरे कमरे में रखी अलमारी व लांकर का तोड़कर उसमें रखा सोने का हार,चेन व अगूंठी व 12हजार की नगदी चुराकर फरार हो गये।शुक्रवार की सुबह परिजन सोकर उठे तो कमरे में जाने पर सामान बिखरा देख तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद हल्का दारोगा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर वापस लौट गयें।पीड़ित ने बताया थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की तो पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर चलता कर दिया।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया पीड़ित ने तहरीर दी थी जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
