ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के उदयपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढने छात्र की शनिवार को शिक्षामित्र ने पिटाई कर सिर फोड़ दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्र को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर शिक्षामित्र पर कार्यवाही की मांग की है।निगोगां के उदयपुर गांव के रहने वाले योगराज ने बताया उनका बेटा अंश गांव के ही प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांच में पढता है।पिता ने बताया शनिवार की सुबह बेटा स्कूल गया था जहा पढाई के दौरान गुस्सासे शिक्षामित्र अनिल शुक्ला ने बेटे की पिटाई कर दीवार से सिर लड़ा दिया जिसके बाद बेटे का सिर फूट गया ओर खून की धार फूट पड़ी।स्कूल में पढने वाले अन्य बच्चो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल छात्र को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।पीड़ित पिता ने पूरे मामले की निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।शिक्षा मित्र अनिल शुक्ला ने बताया कि बच्चे शैतानी कर रहें थे तो उसे डांट दिया तो बच्चा भागने लगा इस दौरान कक्षा के दरवाजे में उसका सिर लड़ कर फट गया।मारने का आरोप बेबुनियाद है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया शिक्षामित्र पर छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुये परिजनो ने शिकायत की है मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।