आलमबाग खबर दृष्टिकोण । आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक माँ बेटी ने अपने दो मंजिले भवन को विक्री करने की योजना बना एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी से लाखो रूपये धोखे से हड़प लिए और रजिस्ट्री भी नहीं की इस दौरान अपने उक्त मकान को छोड़ स्थान बदल दूसरी जगह छुप कर रहने लगी। पीड़ित सैन्यकर्मी ने स्थानीय थाने माँ बेटी के नाम पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रिजेश यादव ने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त सी-223 रायबरेली रोड निवासी
दिनेश सिंह भदौरिया पुत्र स्व आरएस भदौरिया के मुताबिक उन्होंने मकान खरीदने के अर्जुन नगर आलमबाग के रहने वाले जितेंद्र सिंह के कहने पर अली नगर सुनहरा में एक दो मंजिला मकान देखा था जो उन्हें पसंद आया था और उसे खरीदने की पेशकश रखी एवं भवन स्वामिनी से बात की व रजिस्ट्री देखा तो जानकारी हुआ कि भवन की रजिस्ट्री एडवोकेट अजीत सिंह द्वारा हुयी थी । इसी दौरान उन्हें गांव जाना था जिस पर जितेन्द्र सिंह 4 लाख का चेक दिया और कहा उक्त भवन का सौदा 30 लाख तक अगर अजीत सिंह एडवोकेट तय करवा दे तो आप एडवांस कर देना । अजीत सिंह एडवोकेट के द्वारा भवन स्वामिनी सुमित्रा देवी पत्नी स्व ताली प्रसाद एवं उनकी पुत्री विनीता वैश्य निवासिनी 554/ 55बी, अर्जुन नगर निकट पटेल नगर गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ से बात करने के बाद उक्त भवन का मूल्य 30 लाख तय हुआ। उनकी जानकारी में जितेन्द्र सिंह द्वारा चेक के माध्यम से एडवांस कर दिया गया, उक्त भवन के क्रय हेतु एडवोकेट अजीत सिंह के माध्यम से भवन स्वामिनी सुमित्रा देवी व विनीता वैश्य को खाते के द्वारा 27 लाख, 1 लाख रूपये टुकड़ों में अजीत सिंह के द्वारा एवं 1लाख पुनः खाते से सुमित्रा देवी की तबीयत खराब के बहाने से मंगवाया, जो दिया । कुल 29 लाख रूपये प्रार्थी ने भवन क्रय करने के हेतु माँ भवन स्वामी को अजीत सिंह की जानकारी में दिये गए। उन्होंने बैनामें के लिए कहा तो अजित सिंह दस्तावेज तैयार कर दिए और वर्ष 2020 दिसम्बर माह में दस्तावेजों पर साइन करने के लिए भवन स्वामी माँ बेटी को रजिस्ट्रार ऑफिस आना था लेकिन वह लोग नहीं आये और कोरोना का बहाना बना रजिस्ट्री को टरकाते रहे। इस बिच अपना मकान भी बदल दिया और भीम नगर में किराये पर रहने लगे। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने आलमबाग थाने पर पहुंचकर माँ बेटी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।