लखनऊ खबर दृष्टिकोण। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ने रविवार को अपने घर के कमरे में छत में लगी रॉड से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। छोटे भाई की पत्नी की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव निचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हुसैनगंज पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के हाता रसूल खान तृतीय तल पर रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग हरिश्चंद्र का मृत अवस्था में उनका शव कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला है। छोटे भाई की विधवा पत्नी रेनू राय की सुचना पर पहुंची पुलिस मृतक का शव निचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीँ जानकारी मुताबिक वृद्ध अविवाहित थे और कोई काम नहीं करते थे घर पर रहते थे काफी दिनों से डिप्रेशन से ग्रसित थे।
