रोहितसोनी उरई
खबर दृष्टिकोण
उरई ग्राम पंचायतों में कच्ची रोड का निर्माण मनरेगा के तहत मजदूरों से कराए जाता है कच्ची रोड का निर्माण जेसीबी से कराए जाने पर शख्स रोक है परंतु डकोर
ब्लाक के ग्राम पंचायत इकलासपूरा के ग्राम प्रधान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को ताक पर रखकर नियम विरुद्ध कार्य करा रहे हैं जेसीबी से खुदाई निरंतर जारी है यह तो उचित हो भी सकता है परंतु उसी से कच्ची रोड का निर्माण नियम विरुद्ध है ग्राम प्रधान द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है लोगों के बीच चर्चा का विषय है कि ग्रामीणों को मिलने वाली मजदूरी का पैसा अकेले ही डकार ने का काम कर रहे हैं एक ग्रामीण ने नाम ना छापने पर बताया एकलासपुरा ग्राम प्रधान और शिवा तिवारी रात के अंधेरे में जेसीबी से मनरेगा का कच्चा रोड का निर्माण कार्य रात के अंधेरे में करवाता है और वहीं पर कुछ दूरी पर शिवा तिवारी नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर ग्राम प्रधान रात के अंधेरे में भी मिट्टी खनन का काम करवाता है प्रधान के हौसले इतने बुलंद है कि जिला प्रशासन के आदेश को भी धज्जियां उड़ा रहा है प्रधान के मिलीभगत से शिवा तिवारी नाम का व्यक्ति अवैध कारोबारी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा मिठाई के रूप में संरक्षित पहुंचाते रहते हैं जनपद में अवैध मिट्टी खनन कोई नई बात नहीं है बीते कुछ वर्षों में इस अवैध मिट्टी खनन में दर्जनों लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई है और उनका फल भी उन्हें मिला है अवैध मिट्टी का कारवार इकलाशपुरा प्रधान द्वारा रात के अंधेरे में जमकर किया जाता है जहां पर ट्रैक्टरों से इक्लाशपुरा से मेडिकल कॉलेज के आसपास मट्टी आती है जिन ट्रैक्टरों से मिट्टी लाई जाती है उन ट्रैक्टरों के नंबर तक भी नहीं दिखाई देते हैं और शिवा तिवारी के अवैध मिट्टी खनन में हौसले इतने बुलंद है कि खुद को बड़ा मिट्टी खनन माफिया बताता है उरई के इख़लासपुरा इस समय आजकल मिट्टी माफिया अपनी नजरें जमाए हुए हैं कोई मिट्टी कारोबारी खुद को सत्ताधारी का करीबी बताता है तो कोई रिश्तेदार बताता है सूत्रों की माने तो एक इक्लाशपुरा से होकर मेडिकल कॉलेज के पास एक बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में मिट्टी डलवाए जाती है खनन माफिया शिवा तिवारी पत्रकार से कहते हैं कि अगर आपने खबर प्रकाशित की तो आप से सीधी दुश्मनी हमारी हो जाएगी खनन माफियाओं के वृद्ध समाचार प्रकाशित करने में पत्रकारों की भी जान का खतरा माना जाता है मिट्टी खनन माफियाओं पर प्रशासन कब करेगा कठोर कार्रवाई
