आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे ने सम्पत्ति हड़पने की नियत से अपने सालो संग मिलकर अपनी विकलांग बहन समेत माँ व भाई पर हमला बोल दिया और अपनी माँ गला दबा जान से मार देने का प्रयास करने लगा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भाई समेत उसके सालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आजाद नगर मकान संख्या 551 का /1025 निवासी विकलांग बहन रोजमा बानो पुत्री मो0 असलम अपनी माँ ,बहन व छोटे भाई अनीस संग रहती है। पीड़िता का आरोप है कि मेरे पिता की मृत्यु पश्चात बन्धन डेयरी के नाम से दुकान में मेरा छोटा भाई मो0 अनीस अपना व्यवसाय कर रहा था । उसी से हमारा खर्चा चल रहा था और यही एक दुकान पुरे परिवार का जीविको पार्जन का एक आय स्रोत है। दुकान में मेरे बड़े भाई मो0 उमर की नियत ख़राब है और उसे हड़पना चाहते है। जबकि वह बटवांरे में अपना हिस्सा ले चुके है इसके बावजूद दुकान पर अपनी नियत ख़राब कर रखे है जिसे लेकर कई बार आपसी समझौता भी हो चूका है। दुकान पर कब्जे की नियत से सोमवार रात बड़ा भाई उमर अपने साले मो० मोईन और मो0 मोहसिन संग मिलकर दुकान में घुस मेरे भाई को मारा व मुझे व मेरी माँ गाली गलौच कर मारा व इस दौरान मेरी माँ का गला दबाकर मारने का प्रयास किया एवं मेरी दुकान का सारा सामान तोड़ डाला और हमारी दुकान की पीछे से रातो रात दीवार काटकर कब्जा कर लिया है। वहीँ कृष्णा नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।