प्रयागराज, । शहर में बेखौफ चोरों ने अब एक आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात गायब कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन की तो कुछ ऐसे तथ्य मिले, जिसके आधार पर घटना को संदिग्ध माना जा रहा है। हालांकि शिवकुटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।तेलियरगंज मोहल्ला निवासी रामू वर्मा की आजाद मार्केट में सोनी ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान हैं। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि रविवार रात उन्होंने साढ़े आठ बजे दुकान बंद की और फिर घर चले गए। सोमवार सुबह पता चला कि दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ है। जब वह दुकान के भीतर पहुंचे तो भीतर रखा 15 हजार रुपया, डेढ़ किलो चांदी और 16 ग्राम सोना गायब था। इससे आसपास के दुकानदारों में भी खलबली मच गई। खबर पाकर शिवकुटी पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। पता चला कि चोरों ने शटर का एक ही ताला तोड़ा था। दुकान में कुछ आर्टीफिशियल गहने, चांदी की बिछिया, गिलास व थाली भी रखी थी, जिसे चोर नहीं ले गए। इंस्पेक्टर शिवकुटी जयचंद्र शर्मा का कहना है कि दुकानदार ने लोन लिया है। पूछताछ में बताया कि उन्हें कुछ ग्राहकों ने सोना व चांदी आभूषण बनाने के लिए दिया था। चौक से खरीदने की बात भी बताई। हालांकि वह कोई रसीद नहीं दिखा पाए। इस आधार पर प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
