Breaking News

सन्त कँवरराम सेवा मंडल द्वारा 10वे शीतकालीन रात्रि आश्रय का किया गया शुभारम्भ

 

 

 

आलमबाग,

 

 

 

आलमबाग स्थित बाराबिरवा नहर अवध चौराहे हरदोई रोड के किनारे सन्त कँवरराम सेवा मंडल द्वारा 10वे शीतकालीन रात्रि आश्रय का शुभारम्भ मंगलवार देर शाम महापौर  संयुक्ता भाटिया के करकमलों द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री  नानकचन्द लखमानी व व पूर्व विधायक सुरेश चन्द तिवारी, मोहन दास लधानी , मुरलीधर आहुजा, तरून संघवानी ने सेवादारों का उत्साहवर्धन किया। शीतकालीन आश्रय का शुभारम्भ महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया जिसके बाद सिंधी समाज के लोगो ने अपने  गुरु कंवरराम की पूजा अर्चना व आरती किये |  वही सन्त कँवरराम सेवा मण्डल के उपाध्यक्ष  प्रीतम वलेचा व संयोजक मनोज पंजाबी ने बताया कि सेवा मण्डल वर्ष भर अनेक सेवा कार्यों के माध्यम से शिव शांति आश्रम के सन्तश्री चांडू राम साई .की प्रेरणा को आगे बढ़ाने में अपनी सेवा करते हैं और इसी श्रृंखला में विगत 9 वर्षों से जारी शीतकालीन रैन के 10वे आयोजन वर्ष 2022-23 का शुभारम्भ   किया गया है इस रैन बसेरे में लगभग 300 व्यक्तियों के शयन की व्यवस्था रहती है। वही पिछले रैन बसेरे में 9 वर्षों में लगभग 175000 व्यक्तियों के शयन की सेवा प्राप्त कर चुके हैं। यह रैन बसेरा निर्धन निराश्रित जो रात्रि शयन हेतु रैन बसेरे में शरण लेते हैं उन्हें रात्रि भोजन एवं प्रातः चाय की सेवा सहित आपातकालीन मेडिकल सेवाएं भी  होती है। यह रैन बसेरा पूर्णतयाः आधुनिक है  रैन बसेरे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों की  24 घण्टे सुरक्षा  व्यवस्था भी रहती है।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!