मोहनलालगंज लखनऊ
प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर की जा रही है वही मोहन लालगंज तहसील प्रशासन द्वारा भी अवैध कब्जे दारो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है इसी क्रम में गुरुवार को मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी शुभी सिंह तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा एवं नगर पंचायत अधिकारी विनय द्विवेदी ने पुलिस व पीएसी बल एवं राजस्व टीम के साथ मोहनलालगंज के नगर पंचायत मऊ में रेलवे क्रॉसिंग के निकट गाटा संख्या 20 44 घ रकबा 0.101 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन जिस पर कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण करवा दिया था जिसको आज प्रशासन द्वारा चेतावनी देते हुए आंशिक रूप से ढहाया गया जिसकी जिसकी कीमत करोड़ों में है इसी क्रम में ग्राम भोरा खुर्द की गाटा संख्या 254 जिसका रकबा 0.152 हे0 पर हुए आवासीय निर्माण और ग्राम परहेटा की गाटा संख्या 351 रकबा 0.202 हे0 सरकारी नवीन परती पर प्लांटिंग कंपनी द्वारा रोड बनाकर जिस पर प्लाटिंग की जा रही थी उक्त दोनों अवैध निर्माणों को राजस्व टीम द्वारा गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
