खबर दृष्टिकोण ए०स०के०मौर्या
विकासखंड विशुनपुरा सभागार में खण्ड विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में UPSRLM के बैनर तले महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का सकुशल आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के रोजगार एवं सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया
बताते चलें कि महत्वाकांक्षी विकासखंड विशुनपुरा में महिलाओं के उन्नति एवं रोजगार को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड कार्यालय में दो दिवसीय दिनांक 29, 30 को महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के स्वरोजगार आधुनिक तरीके तथा आर्थिक उन्नति पर विशेष बल दिया गया व अच्छे कार्यों को प्रस्सती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी आई एस बी कृष्ण मोहन दस, ब्लॉक मिशन प्रबंधक चंद्रकांत श्रीवास्तव, ब्लॉक मिशन प्रबंधक विजय चौधरी।ब्लॉक मिशन प्रबंधक गिरजेश कुमार एवं समस्त प्रतिभागी उपस्थित थे!
