मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज के गौरा गांव में 31 अक्टूबर को बर्थडे पार्टी में दूषित खाना खाने से गंभीर रूप से बीमार एक बच्चे की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह मौत हो गई बच्चे का शव जब मंगलवार को गांव पहुंचा तो घर पर कोहराम मच गया मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी नंदकिशोर रावत ने बताया कि बीते 31 अक्टूबर को गांव में मोहल्ले के सनी रावत के घर में आयोजित बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद मेरा बेटा अमन उर्फ सनी को पेट में दर्द व मरोड़ के साथ दस्त होने लगे जिसे मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया था । अमन की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने सिविल अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया था सिविल अस्पताल में भी इलाज शुरू करते ही गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उसे भर्ती कर उसका इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार देर रात अमन ने दम तोड़ दिया वही डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर उसे घर ले जाने की सलाह दी अमन के शव को लेकर परिजन गांव लाए जिसे देख कर पूरे गांव में कोहराम मच गया और नंदकिशोर के दरवाजे गांव वालों की भीड़ लग गई नंदकिशोर ने बताया कि जब दरवाजे पर भीड़ बढ़ने लगी तो अमन के शव का अंतिम संस्कार गड्ढा खोदकर कर दिया गया गौरा गांव के पूर्वी मोहल्ला निवासी नंदकिशोर ने बताया मेरी पत्नी लज्जावती से जन्मे 2 बच्चों में अमन उर्फ सनी 11 वर्ष तथा विष्णु 7 वर्ष का था गांव के ही प्राइमरी स्कूल में अमन कक्षा 5 में तथा विष्णु कक्षा दो पढ़ता था पेशे से मजदूरी करने वाले नंदकिशोर के पास जीवन यापन के लिए ना तो कोई खेती है और ना उसके पास कमाई का कोई जरिया केवल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार गौरा निवासी नन्द किशोर के लड़के 11 वर्षीय अमन उर्फ शनी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया था इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार न होने के कारण उसे सिविल अस्पताल भेजा गया था।