Breaking News

नन्हें बच्चों ने रंगोली बनाकर लोगों को आश्चर्य किया 

 

वाराणसी।

वाराणसी। विकासखंड चिरईगांव वाराणसी के प्राथमिक विद्यालय गौराकलां के बच्चों ने अपने नन्हें और मासूम हाथों से ऐसी रंगोली बनाई कि लोग निहारते ही रह गए। प्रिंसपल आरती देवी के नेतृत्व में दीपावली पर्व पर विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने ऐसी रंगोली उकेरी कि देखने वालों ने दांतो तले उंगली दबा ली। रंगोली आकर्षक और शिक्षा प्रद थी।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर अटेवा के ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक ने कहा दीपावली भारत देश का सबसे प्रमुख त्योहार है जो प्रत्येक वर्ष सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं,श्री राम के 14 वर्ष बनवास के पूर्ण होने पर अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली पर्व को मनाया जाता है,दीपावली त्योहार के पूर्व रंगोली के माध्यम से बच्चों ने यह पैगाम दिया कि हमें चाइनीज झालर की जगह मिट्टी के दिया का प्रयोग करना चाहिए।दीपावली दीपों का त्योहार है जिसके प्रकाश से संसार रूपी अंधकार को दूर किया जाता है इसी प्रकार शिक्षा रूपी प्रकाश से जीवन रूपी अंधकार को दूर किया जा सकता है।प्रिंस्पल आरती देवी ने कहा कि बच्चों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है,आगे कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए दीपावली पर आतिशबाजी से परहेज़ करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर प्रिंसिपल आरती देवी, अटेवा के एहतेशामूल हक,वंदना पांडेय,सादिया तबस्सुम, अनीता सिंह, प्रमिला सिंह, शक्ति कुमारी सहित काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे।

About Author@kd

Check Also

ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष ने मांगा वजूस्थल और टॉयलेट:सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाराणसी डीएम पहुंचे ज्ञानवापी; रिपोर्ट तैयार, SC में करेंगे दाखिल

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को डीएम एस. राजलिंगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!