तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी-खीरी। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में सात अभियुक्तो को चोरी व लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो के विरूद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृतक कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह की निगरानी में उपनिरीक्षक बाबूराम, अरविन्द तिवारी, अवनेश कुमार आदि की टीम ने गश्त के दौरान टीपीआरएस चौराहे से तुरकहटा रोड पर श्यामू के आम के बाग में चोरी एवं लूट को अंजाम देने के की योजना बनाते हुए अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल हक निवासी जूही नेहरिया 83/62 थारा वारा देवी जनपद कानपुर नगर, सरफराज उर्फ कल्लू पुत्र अज्जन निवासी मोहल्ला नई बस्ती मोहम्मदी जिला खीरी, पवन पटेल पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मजीदपुर थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर, प्रियांशू पुत्र वाशुदेव राम निवासी गौसगंज थाना कासिमपुर जिला हरदोई, सूरज कुमार भारती पुत्र वाशुदेव निवासी गौसगंज थाना कासिमपुर जिला हरदोई, रहीश पुत्र सिराजुददीन निवासी मल्लावा पठान टोला चुंगी नम्बर दो थािना कोतवाली सदर जिला हरदोई, दीपक वर्मा पुत्र उधौश्याम वर्मा निवासी ई16/11 यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर हाल पता पाण्डेय जी शारदा स्कूल प्रताप होटल के पास यशेदा नगर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0 427/2024 अन्तर्गत धारा 399, 402 भादवि व 3/25ए एक्त बनाम अब्दुल गफ्फार आदि सात नफर अभियुक्तगणों के पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तो के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा, 315 बोर मय एक कारतूस 315 बोर मिस, एक अदद छोटा चाकू व आलानकब, एक अदद बनी हुई चाबी, दो अदद पेचकस, दो अदद प्लास, एक जोडी गिल्प्स, एक टेप, चार जोड़ी मास्क, एक लकड़ी की मोहर, पांच सिम विभिन्न कम्पनियो के, सात सिम कटे हुए खो व एक चाबी का गुच्छा व दो अदद मोटर साइकिल पंजीकरण संख्या डीएल-14एसडब्लू-2535 होण्डा साईन व यूपी-32जेएम-4241 सुपर स्पलेन्डर बरामद किया है। पकड़े गये अभियुक्तो पर थाना मोहम्मदी सहित अन्य थाना में विभिन्न धाराओ में मुकदमे पंजीकृत है।
