कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया
सरोजनीनगर |
सरोजनीनगर कोतवाली इलाके में एक प्लाट पर चल रहे निर्माणकार्य के दौरान क्षेत्रफल से अत्यधिक निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी से विवाद उत्पन हो गया वहीं पड़ोसी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद कराया |
सरोजनीनगर कोतवाली क्षेत्र के बदाली खेड़ा मोहल्ले में पेशे से ट्रांसपोर्टर श्रवण कुमार त्रिवेदी रहते है | पीड़ित के मुताबिक उनके मकान से सटा खाली प्लाट है | जिसे जनपद कानपुर निवासी मुस्कान गौतम पत्नी कैलाश गौतम ने खरीद रखा है और प्लाट पर निर्माणकार्य करा रहे है | आरोप है कि निर्माण दौरान भूस्वामी ने अपनी भूमि से अधिक कब्ज़ा कर रखा है और उस पर निर्माण करा रहा है विरोध करने पर भूस्वामी व उसके रिस्तेदार गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाते है | आरोपी द्वारा उनके मकान से अधिक निर्माण से उनका व उनके परिवार का आवागमन का मार्ग बाधित हो गया है जिससे उनको काफी समस्या से गुजरना पड़ रहा है जिसकी शिकायत उन्होंने रविवार सुबह कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना सरोजनीनगर पुलिस ने राजस्व विभाग में शिकायत करने की बात कह निर्माण कार्य बंद करवा दिया | वहीँ पीड़ित ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है |
