जालसाजों ने खाताधारक के खाते से एप डाऊनलोड करा उड़ाए 91990 रूपये l
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र में एक खाताधारक को ब्लींकिट ऑनलाइन घरेलु सामान का ऑर्डर करना महंगा पड़ गया | पैसो के भुगतान के बाद भी जब सामान घर नहीं पहुंचा तो खाताधारक ने कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराया | जालसाजों ने पैसा वापसी के लिए एप डाऊनलोड करा खाते से हजारो रूपये ट्रांसफर कर लिए | पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
रायबरेली रोड स्थित एल्डिको उद्यान दो मकान संख्या ए 810 में कृष्ण दत्त सोनी अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक उनकी पत्नी ने ऑनलाइन ब्लिनकिट से घरेलु सामान ऑर्डर किया था जिसका 2877 रूपये का ऑनलाइन भुगतान भी उनके मोबाईल फोन से किया था इसके बावजूद सामान घर न पहुँचने पर बीते 6 अक्टूबर को पत्नी ने कस्टमर केयर पर शिकायत किया | उसके अगले दिन पत्नी के नंबर पर एक नंबर से काल आया कॉलर ने पैसे वापस करने के मोबाईल फोन पर हॉप टू डेस्क ऐप डाऊनलोड करा खाते से 91990 रूपये ट्रांसफर कर लिए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
