Breaking News

जीआरपी हरदोई के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे मौके पर नकदी बरामद।

 

 

 

जीआरपी हरदोई ने तीन शातिर लुटेरों को मुखबिर कि सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार कब्जे से 35000/ हजार रुपए बरामद।

थाना जीआरपी हरदोई पुलिस टीम द्वारा आउटर, चलती ट्रेनो, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया, आदि से चोरी/लूट/डकैती/जहर खुरानी की घटनाओं को करने वाले 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 35000/रू नगद बरामद।

शातिरों ने अपना परिचय देते हुए बताया कि।

1-पवन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 लालू गुप्ता निवासी नेहरुनगर नौशारा थाना माधौगंज जिला हरदोई हाल पता सब्जी मण्डी दुबग्गा माधौपुर थाना दुबग्गा जिला लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष

2-आरिफ पुत्र रहीश निवासी मो0 बालागंज थाना ठाकुरगंज जिला लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष

3-भूरे उर्फ अब्दुल रहीम पुत्र मुन्ने कुरैशी निवासी पक्का तालाब डिप्टी साहिब वाली मस्जिद के पास थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 40 बर्ष।

 

शातिर पवन कुमार गुप्तार, आरिफ व भूरे उर्फ अब्दुल रहीश ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक

07.03.2023 को हम लोगो नें सरयू यमुना एक्स0 के जनरल कोच में ताश खेलने के बाद तीन यात्रियों से मारपीट कर करीब 34500/- रुपये छीन लिए थे तथा रूपयो को छीन कर भाग गये थे। अब हम लोगो के पास 13000/- रुपये उसी घटना के बचे हुए है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त पवन कुमार गुप्ता से बरामद शुदा अन्य 22000/- रूपये के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि साहब अब से लगभग 04 माह पहले बरेली की ओर जाने वाली हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से मै एक महिला यात्री का पर्स लूट कर भाग गया था जिसमें 12000/- रुपये नगद व सोने व चांदी के जेवरात थे, रुपये मैने खर्च कर लिये तथा सोने चांदी के जेवरात को मैंने 40000/- रुपयो में बेच दिया था उन्ही रुपयो में से 22000/- रुपये बचे है ।

अपराधिक इतिहास शातिर आरिफ पुत्र रहीश निवासी मोहल्ला बालागंज थाना ठाकुरगंज जिला लखनऊ

अपराधिक इतिहास अभि0 पवन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 लालू गुप्ता निवासी नेहरुनगर नौशारा थाना माधौगंज जिला हरदोई हाल पता सब्जी मण्डी दुबग्गा माधौपुर थाना दुबग्गा जिला लखनऊ । फिलहाल पकड़े गए शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

सहकारी आवास समिति का हुआ निर्विरोध चुनाव, सभापति बने वी के मिश्रा, उप सभापति संजय तिवारी

    खबर दृष्टिकोण |   लखनऊ |पीजीआई क्षेत्र की ऋषि वशिष्ठ सहकारी आवास समित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!