कृष्णा नगर के अपोलो अस्पताल के सामने का मामला
आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के अपोलो अस्पताल के सामने अपना दोपहिया वाहन खड़ी कर अपना इलाज कराने गई महिला का नो पार्किंग जोन से वाहन उठाने वाले ठेकेदारों द्वारा स्कूटी उठा ले जाने पर इलाज करा निकली महिला ने जमकर हंगामा करते हुए मौके पर पुलिस को बुला लिया | लेकिन नगर निगम ठेकेदार अपनी हरकत से बाज नहीं आये और महिला से जुर्माना वसूल कर ही उसके वाहन को छोड़ा |
कृष्णा नगर कोतवाली के बारावीरवा में स्थित अपोलो अस्पताल में आकांक्षा द्विवेदी अपना इलाज कराने पहुंची थी और अपनी स्कूटी अस्पताल के बाहर खड़ी कर इलाज कराने अस्पताल के भीतर चली गई इसी दौरान नगर निगम से आवंटित गाड़ी उठाने वाली क्रेन ने महिला की स्कूटी लाद अपने बूथ पर लेजाकर खड़ी कर दिए | अस्पताल से निकली महिला ने अपनी गाड़ी गायब देख इधर उधर तलाशना शुरू किया वहीं स्थानीय लोगो द्वारा जानकारी होने पर पार्किंग बूथ पहुंचकर अस्पताल के सामने से गाड़ी उठा ले जाने पर जमकर हंगामा किया और पुलिस को भी सुचना दे बुला ली लेकिन ठेकेदारों के आगे महिला की एक न चली और जुर्माना अदा कर ही अपनी गाड़ी को मुक्त कराना पड़ा | वहीं महिला ने आरोप रहा कि नगर निगम ने कहीं भी नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगाया और नो पार्किंग जोन बना अपने ठेकेदारों द्वारा वसूली करवा रही है जोकि सरासर गलत है |