Breaking News

फावड़े और राड से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या

वाराणसी, । कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह भूसौला गांव में सोमवार की सुबह पानी बहाने के लिए नाली बना रहे अधेड़ की फावड़ा, राड व हाकी से हमला कर 48 वर्षीय गोपाल सिंह की हत्या कर दी। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचा उनका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा, हाकी व राड बरामद किया।बताया जाता है कि गोपाल सिंह का पड़ोसी दुर्गेश सिंह, विंध्यवासिनी सिंह व कालिका सिंह से 10 वर्ष से भूमि विवाद चल रहा है। सुबह करीब 11 बजे गोपाल सिंह अपने घर की छत का पानी बहाने के लिए नाली बना रहे थे। इस बीच पड़ोसियों ने नाली बनाने से रोका तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। कहासुनी चल रही थी कि तभी दुर्गेश पक्ष के लोगों ने गोपाल पर हमला बोला दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिता को बचाने आए 20 वर्षीय बेटे शिवा सिंह को भी गंभीर चोट आई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी ले गई, जहां पिता – पुत्र की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान गोपाल की मौत हो गई। खेतीबारी करने वाले गोपाल दो पुत्र व एक पुत्री के पिता थे। उनकी पत्नी रीमा व बेटी शिवानी को रो रो कर बुरा हाल था।गोपाल की पुत्री शिवानी की शादी 21 नवंबर को तय है। परिवारीजन शादी की तैयारी में जुटे थे कि इस घटना से गांव में मातम छा गया। गांव के लोगों के मुंह से यही निकल रहा था कि बेटी के हाथ पीले होने से पहले ही पिता का साया सिर से उठ गया। अब कौन करेगा बेटी का कन्यादान। बता दें कि भूमि विवाद के चलते 17 बीघा जमीन परती पड़ी हुई है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!