अंकिता पांडेय कालपी जालौन
कोंच जालौन— गांव भेंपता में ग्रामसभा की भूमि पर कतिपय लोगों द्वारा सामान रखकर अबैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से करते हुए कब्जा हटवाने की मांग की है
कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत कमतरी के मजरा ग्राम भेंपता निवासी करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम प्रियंका निरंजन को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर निर्मित पंचायत भवन के ठीक किनारे खाली पड़ी सरकारी भूमि पर गांव के ही दबंग ने अबैध रूप से कब्जा करने की नीयत से बालू का ढेर लगा लिया है व अपने ट्रैक्टर की ट्रॉली खड़ी कर ली है
उक्त सरकारी भूमि का उपयोग वह व्यक्तिगत तौर पर कर रहा है। मामले की शिकायत पूर्व में संपूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस के अलावा एसडीएम से भी की गई थी लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे दबंग के हौंसले बुलंद हैं और अपना कब्जा हटाने के लिए गांव में वह किसी की नहीं सुन रहा है। प्रार्थना पत्र देने वाले कृष्णकुमार शर्मा चंद्रपाल मनीष सतीश तिवारी अरविंद राजकुमार शैलेंद्र रोहित आशुतोष विशाल सत्येंद्र प्रेमनारायण राहुल भरत पटेल राघवेंद्र राकेश रामस्वरूप देवेश एलपी पटेल बब्बू सिंह यशवंत सचिन राजेश रमाकांत प्रताप रमेश कृष्णकांत मिस्टर रामकृष्ण ध्रुव आशाराम विष्णु राधाशरण रतन सिंह रामशरण मानसिंह पवन मोहित प्रदीप नीलू संदीप आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त अबैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।