Breaking News

राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा के आवेदन में सीतापुर मण्डल में रहा अव्वल

 

 

बेसिक शिक्षा परिवार सीतापुर की कड़ी मेहनत के बदौलत मिली उपलब्धि

 

 

सीतापुर / राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में सीतापुर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। आवेदन संख्या के मामले में पूरे लखनऊ मण्डल में सीतापुर ने प्रथम स्थान और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सूत्रों के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार के कुशल नेतृत्व के कारण ही सम्भव हुआ है. प्रदेश से जारी सूची के अनुसार जनपद से कुल 5265 आवेदन किये गये। 5000 आवेदन का चमत्कारिक आँकड़ा पार करने वाले प्रदेश के जौनपुर और सीतापुर दो जनपद हैं। गौरतलब है गत वर्ष जनपद को आवंटित 359 सीटों के सापेक्ष मात्र 210 आवेदन हुए थे। गत वर्ष की अपेक्षा आवेदन संख्या में इस बार जबरदस्त उछाल आया है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजीत कुमार ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जनपदीय व ब्लॉक कोर टीम सहित ए आर पी व एस आर जी टीम एवं शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके साथ उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य श्री मनोज कुमार अहिरवार जी ने सभी को बधाई देते हुए बच्चों की तैयारी कराने का संदेश दिया। जनपद की इस उपलब्धि में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय,मण्डलीय मनोविज्ञान केंद्र लखनऊ का विशेष सहयोग रहा है। इसके साथ ही एससीईआरटी के पूर्व संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह जी व महानिदेशक स्कूल शिक्षा का उपयोगी मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा है। जनपद की इस उपलब्धि पर शिक्षकों के बीच हर्ष का माहौल है।

इसकी परीक्षा 6 नवम्बर 2022 को प्रस्तावित है। इस परीक्षा में सफल होने वाले बच्चे को बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करने तक प्रत्येक महीना एक हजार रुपये व चार वर्ष में 48000 रुपये की छात्रवृत्ति भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!