टक्कर से डीसीएम वृक्ष से टकरा डीसीएम हुई धराशायी , बाल बाल बचे लोग
प्राचीन मंदिर की दिवार समेत ,वाटर कूलर व वैन हुआ क्षतिग्रस्त
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर क्षेत्र मे सोमवार सुबह करीब 5:00 बजे कानपुर की तरफ से आ रही मौरंग लदे एक तेज रफ्तार ट्रक यूपी 91 टी 5382 के चालक ने अनियंत्रित हो पिकेडली तिराह के निकट बने वर्षों पुराने प्राचीन हुनुमान मंदिर के पास खडी डीसीएम संख्या यूपी 32 आरएन 9872 को जोरदार टक्कर मार दिया और ट्रक का चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। वही ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से खड़ी डीसीएम मंदिर की रेलिंग तोड़ परिसर में लगे पुराने पीपल के वृक्ष से टकरा धराशायी हो गई और वही वृक्ष के नीचे खडी मंदिर के पुजारी सुभाष की कार संख्या यूपी 32 डब्लूएन 2257 वृक्ष की टूटी डाल के नीचे दबने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस तरह हुई घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया और स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों ने ट्रक सहित क्लीनर को पकड़ स्थानीय थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मौरंग लदे ट्रक क्लीनर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय आरिफ निवासी हमीरपुर व फरार ट्रक चालक का परिचय अनिल टीकापुर जिला हमीरपुर निवासी के रूप में देते हुए ट्रक मालिक का परिचय शेख बाबू पुत्र शेख नबी बक्श निवासी हमीरपुर के रूप में दिया है। वही डीसीएम क्लीनर ने अपना परिचय शिबग तुल्ला पुत्र स्व फतेह तुल्ला लाल कुआँ लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है मंदिर परिसर में फंसे डीसीएम को क्रेन से निकाले जाने की कवायद की जा रही है । मंदिर के पुजारी ने लिखित शिकायत की है | शिकायत पर विधिक कार्यवाई की जा रही है |