ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता समीर खान
लखनऊ अनुभाग/सीतापुर ने एक मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल फोन संग किया गिरफ्तार। जीआरपी सीतापुर
प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी की गठित टीम द्वारा एक शातिर चोर को चोरी के मोबाइल फोन संग प्लेट फार्म संख्या 06 ओवरब्रिज के पास थाना जीआरपी सीतापुर गिरफ्तार किया गया है शातिर ने अपना परिचय फारुख खाँ 24 पुत्र जाहिद खाँ निवासी मो० गंगागंज झज्जर थाना बिसवाँ जनपद सीतापुर के रूप में दिया है। शातिर पेशेवर अपराधी है पूर्व में कई चोरी व एनडीपीएस के 25 (1) B A.ACT. आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर विधिक करवाई की जा रही है|
