खबर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज
संवाददाता लखनऊ।
मोहनलालगंज के रायभान खेड़ा में ग्राम समाज की बंजर जमीन पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर बनाए जा रहे मकान को तहसील प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया
मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया कि रायभानखेड़ा गांव की सरकारी बंजर की जमीन गाटा स.729ख पर गांव के ही राममिलन द्वारा पिछले 1 सप्ताह से अवैध कब्जा कर आरसीसी पिलर पर पक्का मकान बनाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर इस अवैध कब्जे की बात वायरल होते ही मौके पर राजस्व टीम भेज कर काम रुकवा दिया गया था लेकिन दबंगई के बल पर अवैध कब्जा धारक राम मिलन लेखपाल के मना करने के बाद भी मकान बना रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही रविवार को नायब तहसीलदार गोसाईगंज गुरप्रीत सिंह राजस्व निरीक्षक अमरेंद्र वर्मा व4 लेखपालों की टीम को बुलडोजर के साथ मौके पर भेजकर किए जा रहे अतिक्रमण को जमींदोज कर ध्वस्त कर दिया गया और अवैध कब्जा धारक को सख्त हिदायत दी गई कि यदि दुबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी वहीं उप जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि क्षेत्र में हुए सभी सरकारी जमीनों को चिन्हित कर अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाएगा।